Saif Ali Khan पर घर में घुसकर हमला: रीढ़ की हड्डी में फंसा था चाकू का टुकड़ा, हाथ-कंधे की भी सर्जरी हुई !
Thursday, Jan 16, 2025-03:59 PM (IST)
सैफ अली खान पर उनके घर में हमला, गले और सिर पर गहरी चोटें
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में बुधवार देर रात चाकू से हमला किया गया। घटना खार इलाके के सतगुरु शरण अपार्टमेंट की है, जहां 12वें फ्लोर पर सैफ अपने परिवार के साथ रहते हैं। रात करीब डेढ़ बजे हुए इस हमले में सैफ के गले, पीठ, हाथ और सिर पर गंभीर चोटें आईं। लीलावती अस्पताल के COO डॉ. नीरज उत्तमानी के अनुसार, उनकी रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंसा था, जिसे सर्जरी के जरिए निकाला गया। उनके बाएं हाथ और गर्दन पर गहरे घाव थे, जिनका इलाज प्लास्टिक सर्जरी से किया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।
पुलिस जांच में जुटी, तीन लोग हिरासत में
मुंबई पुलिस के DCP गेदाम दीक्षित ने बताया कि घटना के बाद हमलावर भागने में सफल रहा। शुरुआती जांच में पता चला कि अपार्टमेंट में कोई जबरदस्ती घुसने के निशान नहीं मिले हैं, जिससे यह आशंका है कि हमलावर को घर के अंदर मौजूद किसी व्यक्ति ने ही एंट्री दी थी। पुलिस ने सैफ के घर से तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जिनमें घायल हाउसकीपर भी शामिल है।
घटना तैमूर-जेह के कमरे में हुई
सूत्रों के अनुसार, घटना के वक्त सैफ के बच्चे तैमूर और जेह के कमरे में उनकी हाउसकीपर अरियामा फिलिप (लीमा) मौजूद थीं। उनकी चीख सुनकर सैफ कमरे में पहुंचे, जहां उन पर हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया। चीख-पुकार के बीच हमलावर भाग निकला। घायल हाउसकीपर को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
18 टीमें जांच में जुटीं, हमलावर की तलाश जारी
मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए 10 टीमें बनाई हैं, जबकि क्राइम ब्रांच ने 8 टीमें तैनात की हैं। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक भी इस केस की जांच कर रहे हैं।
हमले को लेकर दो संभावित वजहें
1.) चोरी की नीयत से हमला: सैफ अली खान की टीम के अनुसार, यह हमला चोरी की कोशिश का हिस्सा हो सकता है।
2.) मेड से बहस: पुलिस का कहना है कि हमलावर ने मेड से बहस की थी, जिसके बाद सैफ ने हस्तक्षेप किया और हमला हुआ।
तीन अहम सवाल
1.) हाई सिक्योरिटी सोसाइटी में हमलावर कैसे दाखिल हुआ और कैसे भागने में सफल हुआ?
2.) क्या मेड रात में घर पर ही रुकती थी, और हमलावर से उसकी बहस क्यों हुई?
3.) क्या हमलावर मेड का जानकार था, और क्या उसी ने उसे एंट्री दी थी?
करीना और परिवार का रिएक्शन
घटना के बाद सारा अली खान और इब्राहिम तुरंत अस्पताल पहुंचे। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद भी अस्पताल में नजर आए। देर रात करीना कपूर को भी अपार्टमेंट के बाहर देखा गया, जहां वे घबराई हुई दिखीं।
हमले से पहले करीना ने की थी पार्टी
घटना से पहले करीना कपूर ने अपनी बहन करिश्मा और सोनम कपूर के साथ डिनर किया था। करिश्मा ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।
सैफ-करीना का नया अपार्टमेंट
सैफ और करीना बांद्रा स्थित इस नए अपार्टमेंट में हाल ही में शिफ्ट हुए थे। यह अपार्टमेंट शानदार लाइब्रेरी, थिएटर स्पेस और बच्चों के लिए नर्सरी समेत शाही अंदाज में डिजाइन किया गया है।
पुलिस की जांच जारी है, और जल्द ही हमलावर को पकड़ने की उम्मीद है।
अभिनेता सैफ अली खान की स्वास्थ्य स्थिति पर लीलावती अस्पताल के डॉ नितिन डांगे ने कहा, "सैफ अली खान को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर हमला करने के बाद सुबह 2 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रीढ़ की हड्डी में चाकू घुसने के कारण उन्हें चोटें आईं...चाकू निकालने के लिए सर्जरी की गई...अब उनकी हालत पूरी तरह से स्थिर है। उनकी हालत में सुधार हो रहा है और वे खतरे से बाहर हैं…"