पद संभालते ही कमिश्नर सचिन मित्तल का मास्टर प्लान तैयार, नियम तोडने पर घर पहुंचेगा चालान, ट्रैफिक पर लगेंगे HD कैमरे

Thursday, Oct 30, 2025-12:32 PM (IST)

जयपुर: शहर की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए जयपुर पुलिस अब सख्त मोड में है। पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने जयपुर सिटी के चार प्रमुख चौराहों को “जीरो टॉलरेंस चौराहा” घोषित करने की तैयारी की है। इन चौराहों पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सीधे घर पर चालान भेजा जाएगा।

इस योजना को लेकर पिछले कुछ दिनों से एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक, डीसीपी ट्रैफिक, एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक, और कई एसीपी व टीआई की लगातार बैठकें चल रही हैं। जल्द ही चार प्रमुख चौराहों का चयन कर इन्हें पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया जाएगा।

पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने बताया कि

“जयपुर सिटी में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या बन चुकी है। इसे खत्म करने के लिए हर दिन नए प्रयास किए जा रहे हैं। अब हम जीरो टॉलरेंस जोन की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं, जहां ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

इन चौराहों पर हाई डेफिनिशन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जो वाहनों की हर गतिविधि रिकॉर्ड करेंगे। अगर कोई चालक ट्रैफिक नियम तोड़ता है तो उसका चालान सीधे घर पहुंच जाएगा।

कमिश्नर मित्तल ने कहा

“हम चाहते हैं कि इन चौराहों पर ज्यादा पुलिस बल खड़ा न करना पड़े। लोग खुद नियमों का पालन करें। अगर उल्लंघन करते पाए गए तो चालान अपने-आप घर पहुंच जाएगा।” इस व्यवस्था से लोगों में नियमों के प्रति जवाबदेही और डर दोनों बढ़ेंगे। चालान मिलने पर लोग झूठ नहीं बोल पाएंगे, और बार-बार नियम तोड़ने से बचेंगे।

पहले चरण (Phase-1) में चार चौराहों को सलेक्ट किया जाएगा, और अगर परिणाम सफल रहते हैं तो मुख्य मार्गों को भी इस सिस्टम से जोड़ा जाएगा। पुलिस का मानना है कि इस पहल से ट्रैफिक जाम, दुर्घटनाएं और अव्यवस्था में कमी आएगी, साथ ही जयपुर की सड़कों पर “नियम पालन की संस्कृति” विकसित होगी।

 


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News