RPSC ने विभिन्न परीक्षाओं की विचारित सूचियां जारी कीं, दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया शुरू
Friday, Aug 01, 2025-06:06 PM (IST)

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक खनि अभियंता, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (साइबर फॉरेंसिक डिवीजन), और डीएनए डिवीजन की प्रतियोगी परीक्षाओं के तहत विचारित सूचियां जारी कर दी हैं। यह सूचियां सिर्फ दस्तावेज सत्यापन के उद्देश्य से हैं और इन्हें चयन या वरीयता सूची नहीं माना जाएगा।
📋 विचारित पद और पात्र अभ्यर्थी संख्या:
- सहायक खनि अभियंता: 78 अभ्यर्थी
- वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी - साइबर फॉरेंसिक डिवीजन: 15 अभ्यर्थी
- वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी - डीएनए डिवीजन: 24 अभ्यर्थी
आयोग के सचिव ने स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया चयन की ओर एक प्रारंभिक कदम है। अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ही आयोग द्वारा जारी की जाएगी।
ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र भरने की तिथियां:
- साइबर फॉरेंसिक और डीएनए डिवीजन के लिए:
6 अगस्त से 12 अगस्त 2025 (रात 11:59 बजे तक) - सहायक खनि अभियंता के लिए:
7 अगस्त से 13 अगस्त 2025 (रात 11:59 बजे तक)
जरूरी निर्देश:
- अभ्यर्थियों को अपने SSO ID के माध्यम से RPSC पोर्टल पर लॉग इन कर "My Recruitment > Detailed Form cum Scrutiny > Apply Now" विकल्प चुनना होगा।
- विस्तृत आवेदन पत्र दो प्रतियों में प्रिंट कर सुरक्षित रखें।
- संबंधित विभाग द्वारा तय दिन, समय और स्थान पर दस्तावेजों के साथ दोनों प्रतियों को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
- दस्तावेज सत्यापन के लिए RPSC द्वारा अलग से कोई सूचना नहीं भेजी जाएगी। संपर्क विभाग से ही अभ्यर्थियों को सूचना दी जाएगी।
- निर्धारित तिथि को उपस्थित न होने वाले अभ्यर्थियों को अयोग्य माना जाएगा।
महत्वपूर्ण बात:
दस्तावेजों की जांच संबंधित विभाग द्वारा की जाएगी और पात्र अभ्यर्थियों की अंतिम सूची उसी विभाग द्वारा आयोग को भेजी जाएगी। आयोग पात्र अभ्यर्थियों के चयन परिणाम बाद में जारी करेगा। विज्ञापन में निर्धारित सभी शर्तें पूरी न करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता रद्द कर दी जाएगी।