जैसलमेर के बाद जयपुर में बड़ा हादसा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई बस, 2 मजदूरों की मौत, 10 झुलसे
Tuesday, Oct 28, 2025-02:46 PM (IST)
राजस्थान के जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के मनोहरपुर में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, मजदूरों से भरी एक बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई, जिससे बस में करंट फैल गया और आग लग गई। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि 10 से ज्यादा लोग झुलस गए।
घटना मनोहरपुर के टोडी इलाके की है, जहां यूपी से मजदूरों को लेकर एक बस ईंट भट्टे की ओर जा रही थी। रास्ता थोड़ा ऊंचा था और इसी दौरान बस 11 हजार वोल्ट की बिजली की लाइन के संपर्क में आ गई। करंट लगते ही बस में जोरदार धमाका हुआ और आग भड़क उठी। हादसे के बाद बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए बाहर कूदने लगे।
सूचना मिलते ही मनोहरपुर थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। घायल मजदूरों को शाहपुरा उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जयपुर रेफर किया गया है।
ये भी पढ़े - डूंगरपुर में फिर खुलकर बरसे बादल: स्कूल जाते बच्चे भीगे, सड़कें बनीं तालाब — किसानों की बढ़ी चिंता
पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस ऊंचे रास्ते से गुजरते हुए बिजली के तारों के संपर्क में आई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में बिजली की लाइनें काफी नीचे लटकती हैं और कई बार पहले भी खतरा बन चुकी हैं। लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई सुधार नहीं किया गया।
यह हादसा राजस्थान में हाल के महीनों में हुआ दूसरा बड़ा बस हादसा है। इससे पहले जैसलमेर में जोधपुर जा रही एक बस में आग लगने से 21 लोगों की मौत हो गई थी। उस बस में फाइबर बॉडी के कारण आग तेजी से फैली थी। जयपुर का यह हादसा प्रशासन और बिजली विभाग के लिए एक बड़ी चेतावनी है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी है कि हाईटेंशन लाइन के आसपास सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जाए और नियमित निरीक्षण किया जाए, ताकि मजदूरों और आम लोगों की जानें सुरक्षित रह सकें।
