अंता विधानसभा उपचुनाव में भाजपा स्पष्ट रूप से जीत की ओर अग्रसर- मदन राठौड़

Tuesday, Oct 28, 2025-06:29 PM (IST)

जयपुर, 28 अक्टूबर 2025। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण और शुद्धिकरण की प्रक्रिया को सकारात्मक और देश हितकारी पहल बताया। राठौड़ ने कहा कि एसआरआर कार्य न केवल लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ करेगा, बल्कि मताधिकार के दुरुपयोग को भी रोकने में सहायक सिद्ध होगा। राठौड़ ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जा रहा है, जिसमें मृत व्यक्तियों के नाम हटाने और नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया शामिल है। राजस्थान में भी इस प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है, ताकि केवल वैध और योग्य नागरिक ही मताधिकार का उपयोग कर सकें।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि दुर्भाग्यवश, बीते वर्षों में कुछ राजनीतिक दलों ने अपने स्वार्थवश ऐसे लोगों के नाम मतदाता सूची में जुड़वा दिए हैं, जो इस देश के नागरिक नहीं हैं। कुछ क्षेत्रों में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम भी मतदाता सूची में शामिल होने की शिकायतें मिली हैं। ऐसे लोग भारत को एक धर्मशाला की तरह समझकर यहां केवल लाभ उठाने आते हैं, परंतु राष्ट्रहित या जनसेवा से उनका कोई सरोकार नहीं होता। ऐसे अवैध रूप से जुड़े नामों को मतदाता सूची से हटाना पूरी तरह उचित और आवश्यक कदम है। उन्होंने विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए कहा कि जो दल इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं, वे वास्तव में अपने कथित वोट बैंक की राजनीति बचाने में लगे हैं, न कि लोकतंत्र की रक्षा में। राठौड़ ने स्पष्ट किया कि इस देश पर शासन करने का अधिकार उसी को है जो भारत माता के प्रति आत्मीयता रखता है, देशहित और जनहित की सच्ची चिंता करता है। ऐसे में मेरा नागरिकों से आह्वान है कि वे मतदाता सूची पुनरीक्षण में सक्रिय सहयोग दें, अपने परिवार और क्षेत्र में पात्र मतदाताओं के नाम जुड़वाएं और सुनिश्चित करें कि अवैध या फर्जी नाम सूची में न रहें।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि अंता विधानसभा उपचुनाव में भाजपा स्पष्ट रूप से जीत की ओर अग्रसर है। भाजपा की जीत के दो प्रमुख कारण हैं पार्टी का संगठन अत्यंत मजबूत, अनुशासित और जनता से सीधा जुड़ा हुआ है और दूसरा भाजपा ने एक निस्कलंक, योग्य और सेवा भावी उम्मीदवार जनता के समक्ष उतारा है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने जिस उम्मीदवार को टिकट दिया है, उस पर कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, वह स्वयं जमानत पर है और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों का सामना कर रहा है। ऐसे में जनता अब यह भली-भांति समझ चुकी है कि जो व्यक्ति केवल सत्ता पाने की लालसा से राजनीति में आता है, वह जनसेवा नहीं कर सकता। भाजपा का उम्मीदवार जनता का सच्चा सेवक है और जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बेमौसम बरसात पर कहा कि राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से बेमौसम बरसात की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। इस अनियमित वर्षा के कारण कई किसानों की फसलें खराब होने की आशंका है, जिससे प्रदेश के किसानों को  नुकसान हो सकता है। भाजपा प्रदेश संगठन किसानों की पीड़ा के प्रति संवेदनशील है और हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा है। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत गिरदावरी करवाई जाए, ताकि नुकसान का सही आकलन हो सके और किसानों को शीघ्र सहायता मिल सके।
 


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News