राजस्थान हाईकोर्ट को मिले सात नए जज, पहली बार जजों की संख्या 40 के पार
Tuesday, Jul 22, 2025-01:51 PM (IST)

जयपुर। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की पूर्व सिफारिशों को स्वीकार करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट के लिए सात नए न्यायाधीशों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। यह कदम राज्य की न्यायपालिका के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ है, क्योंकि अब पहली बार हाईकोर्ट में जजों की संख्या 40 से अधिक हो गई है।
इन सात नियुक्तियों में छह वकील कोटे से और एक न्यायिक सेवा अधिकारी को उच्च न्यायालय में शामिल किया गया है। वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप तनेजा को स्थायी न्यायाधीश बनाया गया है, जबकि बलजिंदर सिंह संधू, बिपिन गुप्ता, संजीत पुरोहित, रवि चिरानिया और अनुरूप सिंघी को अतिरिक्त न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा, राजस्थान न्यायिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी संगीता शर्मा को भी अतिरिक्त न्यायाधीश बनाया गया है।
इस नियुक्ति से न केवल राजस्थान हाईकोर्ट की न्यायिक क्षमता में इजाफा होगा, बल्कि लंबित मामलों के तेजी से निपटारे में भी मदद मिलेगी। गौरतलब है कि न्यायालयों में जजों की कमी लंबे समय से एक बड़ी चुनौती रही है।
विधि विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम राजस्थान में न्यायिक सुधार और केस पेंडेंसी से निपटने की दिशा में एक बड़ा फैसला है।