राजस्थान CNI युवा महोत्सव का भव्य समापन, सेंट एंड्र्यूज़ चर्च जयपुर में चार दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न
Thursday, Oct 02, 2025-02:38 PM (IST)

जयपुर के चांदपोल स्थित सेंट एंड्रयूज़ CNI चर्च में चार दिवसीय अखिल राजस्थान चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया युवा महोत्सव का सफल समापन हुआ। यह महोत्सव 27 सितम्बर से शुरू हुआ था, जिसमें राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
महोत्सव के दौरान युवाओं के लिए आशु भाषण, वाद-विवाद, एकल और समूह गायन जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों ने न केवल प्रतिभागियों के आत्मविश्वास को बढ़ाया, बल्कि उनके नेतृत्व कौशल और टीम भावना को भी मजबूत किया।
समापन अवसर पर चर्च के प्रेसबिटर-इन-चार्ज रेव. दीपक बैरिस्टो ने सभी प्रतिभागियों और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। आयोजन समिति में सचिव जॉन जडसन, कोषाध्यक्ष अभिषेक राय और अन्य सदस्यों के योगदान को भी विशेष रूप से सराहा गया।
यह युवा महोत्सव राजस्थान के ईसाई समाज के लिए एक प्रेरणादायक मंच साबित हुआ, जिसने युवाओं में सामाजिक और आध्यात्मिक जुड़ाव को और प्रगाढ़ किया।