Rajasthan Budget 2023: राजस्थानियों को मिलेगी 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली, 1 करोड़ 4 लाख परिवार होंगे लाभान्वित

Friday, Feb 10, 2023-04:34 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज यानी 10 फरवरी को विधानसभा में अपने इस कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया। राजस्थान विधासनसभा चुनाव भी नजदीक हैं। ऐसे में सीएम गहलोत ने अपने बजट में कई बड़े वादे किए हैं। इस बार के बजट को गहलोत सरकार ने 'बचत, राहत और बढ़त' की थीम पर केंद्रित किया था।

इसी तर्ज पर आम बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए सीएम गहलोत ने 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया हैं। गौरतलब है कि पहले आम उपभोक्ताओं को 50 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जा रही थी। लेकिन अब इस दायरे को बढ़ा दिया गया हैं। 

आपको बता दें कि सीएम गहलोत की इस योजना से 1 करोड़ 4 लाख लोगों को फायदा मिलेगा। सीएम गहलोत ने इस योजना का ऐलान करते हुए कहा कि आगामी वर्ष से आम उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रति माह मुफ्त बिजली दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एक करोड़ 19 लाख में से 1 करोड़ 4 लाख परिवार इस योजना से लाभान्वित होंगे। वहीं अन्य 15 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को भी स्लैब के मुताबिक दी जा रही छूट मिलती रहेगी। इससे तकरीबन 7 हजार करोड़ रुपए का भार आएगा।   


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News