राजस्थान में बारिश का कहर: सड़कें बनीं तालाब, मछलियां तक तैरने लगी

Sunday, Jul 20, 2025-05:08 PM (IST)

राजस्थान में मूसलाधार बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। नागौर, जोधपुर और बूंदी जैसे जिलों में हालात चिंताजनक हो गए हैं। नागौर के रियांबी गांव में हाल ही में एक अजीब नजारा देखने को मिला, जहां तालाब उफान पर आने से मछलियां सड़कों पर आ गईं। ग्रामीणों के अनुसार, लांपोलाई तालाब में बड़ी संख्या में मछलियां पाई जाती हैं, जो बारिश के पानी के साथ बहकर सड़क किनारे पहुंच गईं। स्थानीय लोग इस नजारे को देखने के लिए इकट्ठा हो गए। बूंदी जिले के दुगारी गांव में बारिश और बाढ़ ने जनजीवन ठप कर दिया है। लोग घरों में कैद हैं, बिजली सप्लाई ठप है और खाने-पीने का सामान खराब हो चुका है। खेतों में खड़ी खरीफ की फसल पानी में डूबकर बर्बाद हो गई है। गांव की मुख्य सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं और सिर्फ ट्रैक्टर या जेसीबी से ही आवाजाही संभव है। जोधपुर में भी बारिश का कहर जारी है। शहर की कई सड़कें जलभराव की चपेट में आ गई हैं। शनिवार की बारिश के बाद जोधपुर-जयपुर हाईवे के बनाड़ रोड पर कई वाहन फंस गए। कुछ को जेसीबी मशीनों की मदद से निकालना पड़ा। पानी इतना भर चुका है कि कई जगहों पर लोग घुटनों तक पानी में चलने को मजबूर हैं। राज्य सरकार और प्रशासन के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन गई है कि राहत और बचाव कार्यों को तेज किया जाए और प्रभावित इलाकों में सामान्य जीवन बहाल हो सके।


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News