सामूहिक विवाह से सामाजिक समरसता मजबूत होती है : राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत

Saturday, May 27, 2023-11:49 AM (IST)

जयपुर, 26 मई (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि सामूहिक विवाह के आयोजन से सामाजिक समरसता की भावना मजबूत होती है।

राज्य के बारां जिले में शुक्रवार को श्री महावीर गौशाला कल्याण संस्थान द्वारा हिंदू समुदाय के 2,111 और मुस्लिम समुदाय के 111 सहित 2,222 जोड़ों का सामूहिक विवाह आयोजित किया गया।

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार अपने कई कार्यक्रमों और नीतियों के माध्यम से सामूहिक विवाह को प्रोत्साहित कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह अनुदान योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं।

इस मौके पर, गहलोत ने बारां में महंगाई राहत शिविर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड हितग्राहियों को सौंपे।

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी ने कहा कि सामूहिक विवाह का आयोजन एक महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News