भाजपा सांसद मीणा का धरना दूसरे दिन भी जारी
Wednesday, Mar 01, 2023-08:30 PM (IST)

जयपुर, एक मार्च (भाषा) पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों से राज्य सरकार द्वारा किये वादे पूरा करने की मांग को लेकर भाजपा के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा का धरना बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।
सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र गुढा बुधवार को शहीद स्मारक पर सांसद मीणा और शहीदों के परिजनों से मिले। उन्होंने बाद में संवाददाताओं से बातचीत में कहा,'' जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया उनकी वीरांगनाओं को धरने पर बैठना पडता है तो यह हम सब के लिये शर्म की बात है।''
उन्होंने कहा कि बुधवार शाम को मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात करके शहीदों की विभिन्न मांग का मामला उनकी संज्ञान में रखेंगे।
उन्होंने कहा कि ‘‘इन शहीदों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है और सरकार ने इनको शहीद का दर्जा दिया। शहीदों के लिए घोषित पैकेज हम इनको दे चुके। शेष मांगों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संज्ञान में लाया जायेगा।''
बाद में मीणा शासन सचिवालय में मुख्यमंत्री की सचिव आरती डोगरा से भी मिले।
उल्लेखनीय है कि सांसद मीणा ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवानों रोहिताश लांबा, हेमराज मीणा और जीतराम गुर्जर के परिजनों के साथ के मंगलवार धरना शुरू किया था।
मीणा ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार के मंत्रियों ने राज्य सरकार की ओर से शहीदों के परिवारों से किए वादों को पूरा नहीं किया जा रहा है जिसमें उनकी प्रतिमाएं लगाना, अनुकम्पा के आधार पर परिजनों की नियुक्ति, उनके गांवों में सड़कों का निर्माण आदि शामिल हैं।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र गुढा बुधवार को शहीद स्मारक पर सांसद मीणा और शहीदों के परिजनों से मिले। उन्होंने बाद में संवाददाताओं से बातचीत में कहा,'' जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया उनकी वीरांगनाओं को धरने पर बैठना पडता है तो यह हम सब के लिये शर्म की बात है।''
उन्होंने कहा कि बुधवार शाम को मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात करके शहीदों की विभिन्न मांग का मामला उनकी संज्ञान में रखेंगे।
उन्होंने कहा कि ‘‘इन शहीदों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है और सरकार ने इनको शहीद का दर्जा दिया। शहीदों के लिए घोषित पैकेज हम इनको दे चुके। शेष मांगों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संज्ञान में लाया जायेगा।''
बाद में मीणा शासन सचिवालय में मुख्यमंत्री की सचिव आरती डोगरा से भी मिले।
उल्लेखनीय है कि सांसद मीणा ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवानों रोहिताश लांबा, हेमराज मीणा और जीतराम गुर्जर के परिजनों के साथ के मंगलवार धरना शुरू किया था।
मीणा ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार के मंत्रियों ने राज्य सरकार की ओर से शहीदों के परिवारों से किए वादों को पूरा नहीं किया जा रहा है जिसमें उनकी प्रतिमाएं लगाना, अनुकम्पा के आधार पर परिजनों की नियुक्ति, उनके गांवों में सड़कों का निर्माण आदि शामिल हैं।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Rajasthan Weather Update: बाड़मेर सबसे गर्म, पारा पहुंचा 46.8 डिग्री... IMD ने जारी किया लू का अलर्ट
