IPL 2025 के बचे हुए 17 मैचों का नया शेड्यूल जारी, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मैच !
Tuesday, May 13, 2025-11:49 AM (IST)

भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के कारण स्थगित किए गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के बचे हुए 17 मुकाबलों के लिए BCCI ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है। अब यह मैच 17 मई 2025 से छह शहरों में खेले जाएंगे और फाइनल मुकाबला 3 जून को होगा।
सीजफायर के बाद टूर्नामेंट को मिली हरी झंडी
8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा मुकाबला बीच में ही रोक दिया गया था। इसके बाद BCCI ने 9 मई को IPL को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया था। भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद अब IPL को दोबारा शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है।
पहला मुकाबला: RCB बनाम KKR, 17 मई
नए शेड्यूल के अनुसार, IPL 2025 के फिर से शुरू होने के बाद पहला मुकाबला 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 बजे बैंगलुरु में होगा।
कुल 6 शहरों में होंगे मैच
BCCI ने बताया कि बचे हुए 17 मुकाबले इन 6 स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे:
-
जयपुर
-
दिल्ली
-
बैंगलुरु
-
मुंबई
-
अहमदाबाद
-
लखनऊ
इसके अलावा, शेड्यूल में दो डबल-हेडर शामिल हैं, जो दो अलग-अलग रविवार को खेले जाएंगे।
जयपुर को मिले तीन बड़े मुकाबले
IPL के नए शेड्यूल में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS Stadium) को भी तीन मुकाबले मिले हैं। राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच स्थगित मुकाबला अब 18 मई को खेला जाएगा। इसके अलावा, पंजाब किंग्स के दो और मुकाबले भी जयपुर में होंगे:
-
18 मई: राजस्थान रॉयल्स vs पंजाब किंग्स
-
24 मई: पंजाब किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स
-
26 मई: पंजाब किंग्स vs मुंबई इंडियंस
जयपुरवासियों को एक बार फिर रोहित शर्मा और अन्य बड़े सितारों को लाइव देखने का मौका मिलेगा।
राजस्थान रॉयल्स के वाइस प्रेसिडेंट राजीव खन्ना ने कहा, "भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद बीसीसीआई द्वारा घोषित संशोधित शेड्यूल में जयपुर को तीन मुकाबले मिलना शहर के क्रिकेटप्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है।"
राजस्थान रॉयल्स की अब तक की परफॉर्मेंस
इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 12 मैचों में से केवल 3 मैच जीते हैं। टीम 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है और प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है।
जयपुर के SMS स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के 5 घरेलू मैच तय थे, जिनमें से ये मुकाबले पहले ही खेले जा चुके हैं:
-
13 अप्रैल: RCB vs RR
-
19 अप्रैल: LSG vs RR
-
28 अप्रैल: GT vs RR
-
1 मई: MI vs RR
राजस्थान को केवल गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत मिली थी।