राजस्थान में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, दो घायल

Monday, Feb 27, 2023-03:41 PM (IST)

जयपुर, 27 फरवरी (भाषा) राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में सोमवार को एक कंटेनर ट्रक और दो मोटरसाइल के बीच टक्कर हो गयी, जिससे इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना जिले के कलिंजरा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-56 पर चिरोला गांव में आज उस समय हुई जब दो बाइक आपस में टकरा गयी।
थाना प्रभारी कपिल पाटीदार ने बताया कि टक्कर के बाद बाइक सवारों को एक कंटेनर ट्रक ने कुचल दिया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि हादसे में दो अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया है।

उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News