राजस्थान: मोरेल नदी पर 22.80 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा ‘एनिकट’

Saturday, Feb 25, 2023-07:47 PM (IST)

जयपुर, 25 फरवरी (भाषा) राजस्थान के दौसा जिले की लालसोट तहसील के समेल गांव में मोरेल नदी पर 22.80 करोड़ रुपये की लागत से ‘एनिकट’ (चेकडैम) बनेगा। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी वित्तीय स्वीकृति दी है।

एक सरकारी बयान के अनुसार ‘एनिकट’ बनने से आस-पास के क्षेत्र का भूजल स्तर बढ़ेगा। इससे समेल, होद्याली, मांडलिया, रूपपुरा, जगसरा, गुर्जरहेड़ा तथा गुमानपुरा गांवों में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार हो सकेगा। बयान के अनुसार इसके साथ ही अन्य कार्यों के लिए भी पानी का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

उल्लेखनीय है कि गहलोत ने बजट भाषण 2022-23 में प्रदेश में सिंचाई के जल की उपलब्धता के लिए विभिन्न कार्यों की घोषणा की थी, जिसके क्रियान्वयन में उक्त प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

एक अन्य फैसले में सरकार ने राजकीय कन्या महाविद्यालय, सांगानेर के भवन निर्माण के लिए 2.43 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी है। इस राशि सहित महाविद्यालय का निर्माण अब कुल 6.93 करोड़ रुपये की लागत से होगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News