बदमाश 30 लाख रुपये से अधिक नगदी से भरी एसबीआई की एटीएम मशीन उखाड़कर ले गये

Tuesday, Jan 24, 2023-02:54 PM (IST)

जयपुर, 24 जनवरी (भाषा) राजस्थान के अजमेर जिले के औराई थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात अज्ञात बदमाश स्टेट बैंक आफ इंडिया की, 30 लाख रुपये से अधिक नकदी से भरी एटीएम मशीन उखाड़कर ले गये।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) विकास सांगवान ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने पावर हाउस चौराहे पर लगी, स्टेट बैंक आफ इंडिया की 30 लाख रुपये से अधिक नगदी से भरी एटीएम मशीन उखाड़कर ले गये।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के जरिये बदमाशों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि बैंक अधिकारियों के अनुसार, एटीएम मशीन में 30 लाख रुपये से अधिक की नकदी रखी हुई थी। वास्तविक नकदी का आकलन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News