उदयपुर जा रहे सेना के वाहन में तकनीकी खराबी के कारण आग लगी

Friday, Dec 02, 2022-11:10 PM (IST)

जयपुर, दो दिसंबर (भाषा) राजस्थान के उदयपुर जिले में शुक्रवार को उदयपुर सैन्य स्टेशन जा रहे पांच वाहनों में से एक वाहन में तकनीकी खराबी के कारण आग लग गई।

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि उदयपुर से महज 60 किलोमीटर की दूरी पर वाहन में अचानक आग लग गई।

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि आग देखते ही सेना का त्वरित प्रतिक्रिया दल हरकत में आ गया और उसने ट्रक को तुरंत घेर लिया और राजमार्ग पर यातायात रोक दिया।

उन्होंने बताया कि आग के कारण किसी सैन्य कर्मी या आम नागरिक के जीवन का नुकसान नहीं हुआ है। सेना के जवानों की त्वरित प्रतिक्रिया ने यह भी सुनिश्चित किया कि सार्वजनिक संपत्ति या सड़क पर चलने वाले निजी वाहनों को कोई नुकसान न हो।

उन्होंने कहा कि सड़क पर यातायात प्रबंधन के लिए नागरिक प्रशासन ने भी अपने संसाधनों के जरिए सहयोग किया है। मामले के तथ्यों का पता लगाने के लिए सेना ने एक आंतरिक जांच का आदेश दिया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News