जयपुर मेट्रो ने त्योहारी सीजन में मेट्रो के समय और फेरे में बढ़ोतरी की

Friday, Sep 30, 2022-06:44 PM (IST)

जयपुर, 30 सितम्बर (भाषा) जयपुर मेट्रो ने त्योहारी सीजन को देखते हुए एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मेट्रो संचालन के समय में वृद्धि करते हुए दिन के 178 फेरों से 182 कर दिये हैं। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

जयपुर मेट्रो के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कुंजीलाल मीणा ने बताया कि जयपुर मेट्रो की दिन में पहली ट्रेन बड़ी चौपड़ से मानसरोवर व मानसरोवर से बड़ी चौपड़ की ओर सुबह 6.20 तथा इसी प्रकार आखिरी मेट्रो ट्रेन दोनों छोर से रात्रि 10 बजे अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

उन्होंने बताया कि मेट्रो यात्रियों एवं पर्यटकों के लिये नवरात्रि एवं दीपावली के त्यौहारी व पर्यटन सीजन में देर रात्रि तक खरीद फरोख्त तथा गुलाबी नगर की रोशनी व सजावट के लिये सुरक्षित व आरामदायक सफर के लिये जयपुर मेट्रो ने इस संचालन व्यवस्था में वृद्धि की है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News