जयपुर में कागज मिल में हुई दुर्घटना में दो लोगों की मौत

Saturday, Jul 02, 2022-01:01 AM (IST)

एक जुलाई (भाषा) जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में एक कागज मिल में शुक्रवार को कार्डबोर्ड रोलरों के नीचे फंसने से दो महिलाओं की मौत हो गई।

पनियाला के स्थानीय एसएचओ हितेश शर्मा ने कहा कि महिलाएं कारखाने में काम कर रही थीं, तभी कार्डबोर्ड रोलर उन पर गिर पड़े। मृतकों की पहचान प्रेमा देवी और सुनीता देवी के रूप में हुई है।

एसएचओ ने कहा कि मृतकों के परिजन मुआवजे और मिल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।
अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम होना अभी बाकी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News