अलवर में पटवारी 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Friday, Jun 24, 2022-11:12 PM (IST)

जयपुर, 24 जून (भाषा) राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को अलवर जिले में एक पटवारी को परिवादी से 50 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के यहां जारी बयान के अनुसार रिश्वतखोरी के आरोप में थानागाजी तहसील के हल्का पटवारी प्रकाश चंद मीणा को गिरफ्तार किया गया है।

इसके अनुसार परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि खातेदारी कृषि भूमि की पैमाइश करने की एवज में आरोपी पटवारी मीणा द्वारा 60 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।
ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर मीणा को परिवादी से 50 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News