राजस्थान : तापमान में उतार-चढ़ाव के बीच गर्मी का प्रकोप जारी

6/06/2022 9:37:16 PM

जयपुर, छह जून (भाषा) राजस्थान के कुछ स्थानों में सोमवार को तापमान में मामूली गिरावट के बावजूद गर्मी का प्रकोप जारी रहा। श्रीगंगानगर 46.3 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म स्थान रहा।

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बादलों की आवाजाही और तेज हवाओं के चलने से कुछ शहरों में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि सोमवार को हनुमानगढ़ के संगरिया में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 45.3 डिग्री, पिलानी में 45.2 डिग्री, बीकानेर-अलवर में 45-45 डिग्री, बाडमेर-धौलपुर में 44.8-44.8 डिग्री, जैसलमेर में 44.7 डिग्री, अंता में 44.3 डिग्री, चित्तोडगढ़ में 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि राजधानी जयपुर में रविवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में लगभग दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में दिन का तापमान करीब 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

विभाग के अनुसार, राज्य के अधिकतर स्थानों में रविवार रात का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से लेकर 32 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान गंगानगर में लू चलने की संभावना जताई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News