रणथंभौर अभयारण्य में बाघ मृत मिला

6/05/2022 9:43:24 PM

जयपुर, पांच जून (भाषा) राजस्थान के रणथंभौर बाघ अभयारण्य में रविवार को 16 वर्षीय बाघ (टी-34) मृत मिला। अभयारण्य क्षेत्र के निदेशक सेदु राम यादव ने कहा कि बाघ का शव 150 फुट गहरी घाटी में मिला था।
पशु चिकित्सकों ने वन और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में इसका पोस्टमार्टम किया।

उन्होंने कहा कि चोट के निशान क्षेत्रीय लड़ाई का संकेत नहीं देते हैं। बाघ की मौत स्वाभाविक दिखती है।

इस अभयारण्य में 11 वर्षीय बाघिन टी-61 के मृत पाए जाने को एक महीना भी नहीं बीता है कि अब टी-34 की मौत हो गई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News