जयपुर में एक इमारत की सातवीं मजिल पर लगी आग, कोई हताहत नहीं

6/04/2022 10:25:08 PM

जयपुर, चार जून (भाषा) जयपुर के विद्याधर नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को सनमून टावर की सातवीं मंजिल पर आग लग गई लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग से सातवीं मंजिल पर धुएं में फंसे आठ लोगों को दमकलकर्मियों ने सुरक्षित निकाल लिया। आग में कोई हताहत नहीं हुआ।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी जगदीश प्रसाद फुलवारी ने बताया कि टावर की सातवीं मंजिल पर शायद शार्ट सर्किट के कारण आग लगी। उन्होंने बताया कि दमकल की आठ गाड़ियों और ‘एयर हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म’ के जरिये आग पर काबू पाया गया।

थाना प्रभारी वीरेन्द्र कुरील ने बताया कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ। अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। प्रारंभिक जांच से पता चला कि शायद शार्ट सर्किट के कारण आग लगी थी।

फुलवारी ने बताया कि सातवीं मंजिल पर फ्लैट में रहने वालों में से अधिकतर लोग सीढ़ी से नीचे आ गये लेकिन आठ लोग धुएं के कारण फंस गये थे। फंसे हुए लोगों को ‘एयर हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म’ के जरिये सुरक्षित निकाला गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News