जयपुर में युवक की हत्या
Tuesday, May 24, 2022-02:48 PM (IST)

जयपुर, 24 मई (भाषा) जयपुर के करधनी इलाके में मंगलवार को 22 साल के एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बीती रात से लापता सनी सोनी नामक युवक का शव मंगलवार सुबह मिला। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि उसे पीट-पीटकर मार डाला गया।
पुलिस ने बताया कि सनी सोनी के खिलाफ चोरी, अवैध हथियार रखने आदि के तहत आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस की प्राथमिक जांच से पता चला कि उसके विरोधियों ने कल रात उसका अपहरण कर लिया और उसकी हत्या कर दी। पुलिस इस वारदात को अंजाम देने वालों की धरपकड़ में जुटी है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
पुलिस ने बताया कि बीती रात से लापता सनी सोनी नामक युवक का शव मंगलवार सुबह मिला। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि उसे पीट-पीटकर मार डाला गया।
पुलिस ने बताया कि सनी सोनी के खिलाफ चोरी, अवैध हथियार रखने आदि के तहत आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस की प्राथमिक जांच से पता चला कि उसके विरोधियों ने कल रात उसका अपहरण कर लिया और उसकी हत्या कर दी। पुलिस इस वारदात को अंजाम देने वालों की धरपकड़ में जुटी है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।