पूर्णिया सड़क हादसे में मरे सभी आठ लोगों के परिजनों को देंगे दो-दो लाख रुपये की सहायता : गहलोत

5/24/2022 12:53:45 AM

जयपुर, 23 मई (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसे में उदयपुर के आठ लोगों की हुई मृत्यु पर संवेंदना व्यक्ति करते हुए सभी मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की।

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसे में उदयपुर के आठ लोगों की मृत्यु का समाचार दुखद है। मैं ईश्वर से सभी मृतकों की आत्मा को शान्ति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं। सभी मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से दो-दो लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।’’
उल्लेखनीय है कि बिहार के पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के दार्जिया बाड़ी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 57 से गुजर रहे एक ट्रक के सोमवार सुबह अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार आठ मजदूरों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए।

पुलिस उपाधीक्षक (सदर) सुरेंद्र कुमार सरोज के मुताबिक, हादसे में मारे गए आठों मजदूर राजस्थान के रहने वाले थे और लोहे के पाइप से लदे ट्रक में सवार होकर सिलीगुड़ी से जम्मू जा रहे थे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News