राजस्थान: रिश्वतखोरी के मामले में अधिशासी अभियंता और उसकी पत्नी गिरफ्तार

5/18/2022 12:14:51 PM

जयपुर, 18 मई (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को झुंझुनू में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के एक अधिशासी अभियंता और उसकी पत्नी को 60 हजार रुपये की रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के यहां जारी बयान के अनुसार परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके द्वारा करवाये गये विभिन्न कार्यों के 5.54 लाख रुपये के बकाया बिलों के भुगतान की एवज में रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत के मुताबिक आरोपी अधिशासी अभियंता रामसिंह, (जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी-खंड खेतड़ी) 70 हजार रुपये की रिश्वत मांगकर परेशान कर रहा था।
ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर बुधवार को आरोपी रामसिंह को उसके निवास पर परिवादी से 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
बयान के अनुसार एसीबी टीम के पहुंचने पर आरोपी के कहने पर उसकी पत्नी इन्द्रा ने कथित रिश्वत राशि को चारपाई के नीचे फेंक दिया। लेकिन टीम ने वहां से रिश्वत राशि बरामद कर ली।
बयान के अनुसार इस प्रकरण में इन्द्रा को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News