राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश

7/24/2021 8:26:46 PM

जयपुर, 24 जुलाई (भाषा) राजस्थान के अनेक इलाकों में मॉनसून की बारिश का दौर जारी है जहां बीते 24 घंटे में अनेक जगह भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है । मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य के झालावाड़, कोटा, झुंझुनू, राजसमंद, अजमेर, सवाई माधोपुर और पाली जिले में कहीं कहीं भारी बारिश और एक दो जगह अति भारी बारिश दर्ज की गई है ।
केंद्र ने बताया कि सर्वाधिक बारिश पिरावा, झालावाड़ में 211 मिमी. हुई।

इस दौरान दिन का सर्वाधिक तापमान बीकानेर में 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम केंद्र का कहना है कि बंगाल की खाड़ी और आसपास कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। उपरोक्त तंत्र के कारण राज्य में मॉनसूनी बारिश का क्रम अभी चार पांच दिन बना रहेगा।
केंद्र का पूर्वानुमान है कि 25 जुलाई को कोटा, उदयपर व अजमेर संभाग में कहीं कहीं भारी व अति भारी बारिश हो सकती है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News