चिकित्सक दंपत्ति को गोली मार कर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Monday, Jun 14, 2021-04:19 PM (IST)

जयपुर, 13 जून (भाषा) राजस्थान के भरतपुर जिले में एक पखवाड़े पहले एक चिकित्सक दंपती की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या करने वाले दो बाइक सवारो में से पुलिस ने रविवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने रविवार को अनुज गुर्जर (21) को गिरफ्तार कर लिया, इससे पहले हत्या के षडयंत्र में शामिल तीन अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

भरतपुर के पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमसेरा ने एक बयान में बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस दल ने भरतपुर में महिला मित्र से मिलने जा रहे गुर्जर का पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उस पर पांच हजार रूपये का इनाम था ।

पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन गुर्जर के साथ बाइक पर सवार दौलत गुर्जर, निरभान सिंह गुर्जर और महेश गुर्जर को गिरफ्तार कर चुकी है।

इससे पहले 28 मई को हमलावरों ने कार में सवार डा सुदीप गुप्ता और उनकी पत्नी सीमा गुप्ता को सर्कुलर रोड पर केन्द्रीय बस अड्डे के पास रोककर उनकी गोली मार कर हत्या कर दी थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News