राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश

4/30/2021 3:31:19 PM

जयपुर, 30 अप्रैल (भाषा) राजस्थान के कई इलाकों में बीते चौबीस घंटे के दौरान हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि एक नये परिसंचरण तंत्र का असर अभी राज्य पर दो दिन तक रहेगा।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक आर एस शर्मा ने बताया, ‘‘जैसा कि पूर्वानुमान किया गया था, पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में अंधड़ के साथ हल्के दर्जे की बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश सायला, जालोर में 13.0 मिलीमीटर दर्ज की गई है।’’
शर्मा के अनुसार शुक्रवार को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रेरित एक परिसंचरण तंत्र राज्य के ऊपर बना हुआ है और इसका असर आगामी दो दिनों तक रहेगा।

उन्होंने बताया कि आगामी तीन दिनों के दौरान बीकानेर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, और भरतपुर, कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अंधड़ के साथ हल्के दर्जे की बारिश और धूल भरी आंधी या अचानक 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
वहीं तीन-चार मई को केवल हल्के दर्जे का मेघगर्जन होने की संभावना है जबकि पांच-छह मई से एक बार पुनः अंधड़ व बारिश गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News