जयपुर हवाई अड्डे पर तस्करी का 1495 ग्राम सोना पकड़ा गया

Sunday, Feb 21, 2021-12:31 AM (IST)

जयपुर, 20 फरवरी (भाषा) जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को जूतों में छुपाकर लाया जा रहा तस्करी का 1495 ग्राम सोना पकड़ा गया जिसकी कीमत 70 लाख रुपये आंकी गयी है।
सीमा शुल्क अधिकारियों के अनुसार शारजाह से अंतरराष्ट्रीय उड़ान से यहां पहुंचे आरोपी श्रवणकुमार को गिरफ्तार किया गया है। उसने अपने दोनों जूतों में सोने के बिस्कुट छिपा रखे थे। आरोपी सीकर का रहने वाला है और शारजाह में किसी निर्माण कंपनी में काम करता है।
अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार युवक को सोने के स्रोत और गंतव्य की जानकारी नहीं है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News