पेंशनरों की मांगों को लेकर जयपुर में प्रदर्शन, प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Thursday, Dec 18, 2025-03:15 PM (IST)

जयपुर | राजस्थान पेंशनर समाज जिला शाखा जयपुर के तत्वावधान में पेंशनरों की मांगों को लेकर पेंशनरों ने  प्रदर्शन कर अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेंद्र सिंह को प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। प्रदेश महामंत्री किशन शर्मा एवं जिलाध्यक्ष के मीणा ने बताया कि वित विधेयक में पेंशनरों को दो भागों विभाजित करने एवं न्यायालय में जाने के प्रावधान को खत्म करने संबंधी संशोधनों एवं आठवें वेतनमान आयोग में टर्म्स ऑफ रेफरेंस में दी गई शर्तों से पेंशनरों के हितों पर किए गए कुठाराघात के विरोध में प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन दिया गया है ये ज्ञापन सारे राज्य भर से सभी जिलाशाखाओं और उपशाखाओं द्वारा दिया गया है।

राजस्थान पेंशनर समाज जिलाशाखा जयपुर के जिला महामंत्री ने बताया कि आज ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री किशन शर्मा जिलाध्यक्ष जयपुर के मीणा, जिला महामंत्री मदन लाल शर्मा, कोषाध्यक्ष मांगी लाल गुर्जर एवं सी स्कीम उपशाखा अध्यक्ष अशोक कुमार नाग शामिल थे। 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News