प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को पीएम किसान उत्सव दिवस के अवसर पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त जारी की जाएगी

Friday, Aug 01, 2025-08:14 PM (IST)


जयपुर 01 अगस्त 2025 । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 02 अगस्त 2025 को वाराणसी ,उत्तरप्रदेश में आयोजित पीएम -किसान उत्सव  दिवस के अवसर पर 20 वी किश्त जारी की जावेगी। इससे 9.70 करोड  किसानों को लाभ मिलेगा । इसके अंतर्गत 20.500 करोड से अधिक की राशि डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों मे स्थानान्तरित की जाएगी । इस कार्यक्रम के लाइव वेबकास्ट लिंक pmindiawebcast.nic.in पर सुबह 10.00 बजे से देश भर में सीधा प्रसारण किया जाएगा ।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा संचालित पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की एक फलैगशिप योजना है जिसकी शुरूआत 2019 से की गई थी। योजना के तहत पात्र कृषि योग्य भूमिधारक कृषक को 6000.00 रूपये प्रतिबर्ष तीन समान किश्तों में देय की जाती है। 

योजना प्रारम्भ  की तिथि से 19 किश्तो के माध्यम से पात्र कृषक परिवारों को 3.09 लाख करोड रूपये से अधिक धनराशि का प्रत्यक्ष लाभ हस्तान्तरण सीधे उनके आधार आधारित बैक खातों मे स्थानान्तरित किया जा चुका है। राजस्थान राज्य के लगभग 76.00 लाख से अधिक कृषको को 1600.00 करोड़ से अधिक की राशि बैक खातों मे अंतरित होगी ।

इस अवसर पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत राजस्थान राज्य के लगभग 76.00  लाख से अधिक कृषको को 1600.00 करोड़ से अधिक की राशि कृषको  को प्रत्यक्ष लाभ हस्तान्तरण  सीधे उनके आधार आधारित बैक खातों मे अंतरित होगी । इस अवसर पर पूरे भारत में राज्य-स्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित होंगे, जिनमें कई केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद और राज्य के कृषि मंत्री शामिल होंगे ।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम बांसवाड़ा में ,मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि
पीएम किसान उत्सव दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जा रहा है ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे ।इसी प्रकार जोधपुर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत तथा अजमेर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे । इसी तरह जिला प्रशासन कोटा  द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र कोटा के सभागार में पीएम -किसान उत्सव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इन सभी कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि गण, जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं किसान भाग लेंगे।
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News