पापोन ने जयपुर में ‘शाम-ए-महफ़िल’ में अपनी सुमधुर आवाज़ से बाँधा समां
Tuesday, Nov 04, 2025-08:14 PM (IST)
जयपुर की सुरमई रात पापोन की आवाज़ से जगमगा उठी जब उन्होंने ‘शाम-ए-महफ़िल’ में अपने दिल छू लेने वाले गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुरों और एहसासों से सजी इस शाम में पापोन ने एक के बाद एक ऐसा जादू बिखेरा कि श्रोताओं ने हर गीत पर दिल खोलकर तालियाँ बजाईं।
उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत अपने शानदार अंदाज़ में “कौन कहता है मोहब्बत की ज़ुबां होती है” से की, जिसके हर अल्फ़ाज़ ने महफ़िल में मौजूद हर दिल को छू लिया। इसके बाद “तुम जो इतना मुस्कुरा रहे हो” और “ज़माना लगे” जैसे गीतों से उन्होंने एक खूबसूरत रोमांटिक माहौल बना दिया।
ख़ास बात यह रही कि पापोन ने अपने प्रिय दोस्त और मशहूर गायक *ज़ुबिन गर्ग* को श्रद्धांजलि देते हुए उनका मशहूर गीत “जाने क्या” भी गाया। इस दौरान दर्शक भावुक हो उठे और पूरे हॉल में एक सुकून भरी खामोशी छा गई।
सिर्फ गीत ही नहीं, बल्कि पापोन की दिल को छू जाने वाली एक-पंक्तियों वाली *शायरियाँ* भी दर्शकों के बीच बेहद पसंद की गईं। उनकी हर बात, हर लफ्ज़ ने जैसे संगीत को और भी गहराई दे दी। जयपुर की यह ‘शाम-ए-महफ़िल’ पापोन की आवाज़, उनके जज़्बात और उनकी सादगी की गवाह बनी एक ऐसी रात, जो श्रोताओं के दिलों में लंबे समय तक गूंजती रहेगी।
