आईसीयू में लगी आग से बच्चों की जान बचाने वाली नर्सिंग ऑफिसर नीलम नावरिया को राज्य सरकार ने किया सम्मानित

Saturday, Aug 16, 2025-01:24 PM (IST)

जयपुर, 16 अगस्त 2025। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चिकित्सा शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार ने जे.के. लोन अस्पताल की सीनियर नर्सिंग ऑफिसर नीलम नावरिया को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें आपदा की घड़ी में दिखाई गई बहादुरी और सूझबूझ के लिए दिया गया।

गौरतलब है कि 27 जुलाई को जे.के. लोन अस्पताल के ICU में अचानक आग लग गई थी। इस दौरान नीलम नावरिया ने तत्काल हिम्मत और तत्परता दिखाते हुए ICU में वेंटिलेटर पर भर्ती गंभीर बच्चों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कराया। इस कार्य में उनके साथ ICU के रेजिडेंट डॉक्टर्स, अन्य नर्सिंग ऑफिसर्स और स्टाफ ने भी सहयोग किया। उनकी समय पर कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया और बच्चों की जान बचाई जा सकी।

उनके इस साहसिक कार्य और उत्कृष्ट सेवाओं को सराहते हुए राज्य सरकार की ओर से आयुक्त चिकित्सा शिक्षा विभाग इकबाल खान और डॉ. नरेश गोयल, अतिरिक्त निदेशक (रिसर्च एवं प्लानिंग, राजमेस) ने स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर नीलम नावरिया को सम्मानित किया।

इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि नीलम नावरिया ने जिस तरह आपदा प्रबंधन में उदाहरण प्रस्तुत किया है, वह न केवल चिकित्सा कर्मियों बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक है।
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News