भरतपुर के चिकसाना को राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने दी बड़ी सौगात

Sunday, Oct 08, 2023-07:00 PM (IST)

भरतपुर। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने रविवार को चिकसाना गांव में 16 करोड 83 लाख 50 हजार की चार सडकों का लोकार्पण और 8 करोड़ 65 लाख 30 हजार रूपए की 6 सडकों का शिलान्यास किया। गांव में 4 करोड़ रूपए की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का उद्वघाटन भी किया। इस दौरान समारोह में मंत्री गर्ग ने कहा कि वे गांवों में शहर के समकक्ष सुविधाऐं मुहैया कराने के लिए निरन्तर प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सड़को का जाल, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था के साथ ही अन्य विकास के कार्य करवाए जा रहे हैं। 

राज्य मंत्री डॉ गर्ग ने आगे कहा कि पिछले पांच सालों में भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक विकास कार्य करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि चिकसाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन में चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति के अलावा पर्याप्त मात्रा में दवाइयों और टीकाकरण आदि की व्यवस्था की गई हैं। चिकसाना पुलिस थाने पर चार वाहन तैनात रहेंगे, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था माकूल बनी रह सके। उन्होंने बताया कि गांव के विद्यालय में 500 छात्राओं की संख्या होने के पश्चात कन्या महाविद्यालय में परिवर्तित करा दिया जाएगा।


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News