पूर्व भारतीय स्पिनर अश्विन पर बॉल टैम्परिेंग के आरोप: मदुरई पैंथर्स ने शिकायत की; CEO ने सबूत मांगे !

Tuesday, Jun 17, 2025-02:36 PM (IST)

तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अश्विन पर बॉल टैम्परिंग का आरोप, मदुरई पैंथर्स ने की शिकायत

पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर बॉल टैम्परिंग (गेंद से छेड़छाड़) के आरोप लगे हैं। यह आरोप तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में खेल रही मदुरई पैंथर्स टीम ने लगाए हैं। टीम ने इस संबंध में लीग के सीईओ प्रसन्ना कनन को औपचारिक शिकायत भी सौंपी है।

शिकायत के मुताबिक, 14 जून को SCF क्रिकेट ग्राउंड पर डिंडिगुल ड्रैगंस और मदुरई पैंथर्स के बीच हुए मुकाबले में अश्विन और उनकी टीम ने गेंद से छेड़छाड़ की। पैंथर्स का दावा है कि डिंडिगुल ड्रैगंस के खिलाड़ी विशेष प्रकार के कैमिकल लगे तौलियों का इस्तेमाल कर रहे थे, जिससे गेंद की गुणवत्ता और स्वभाव में बदलाव आ गया। गेंद जब बल्ले से टकराती थी तो उसमें से धातु जैसी आवाज सुनाई देती थी।

पैंथर्स ने यह भी आरोप लगाया कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद अश्विन की टीम ने अपनी हरकतें नहीं रोकी।

गौरतलब है कि यह मुकाबला डिंडिगुल ड्रैगंस ने 9 विकेट से जीत लिया था। अश्विन को गेंदबाजी में कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी में 49 रन बनाए थे।

TNPL के सीईओ का बयान

इस मामले पर TNPL के सीईओ प्रसन्ना कनन ने कहा,

"अगर मदुरई पैंथर्स के पास पुख्ता सबूत हैं, तो वे उन्हें हमारे सामने रखें। शिकायत निर्धारित 24 घंटे की सीमा के बाद की गई है, फिर भी हमने उसे स्वीकार कर लिया है और सबूत मांगे हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि यदि पर्याप्त और ठोस प्रमाण मिलते हैं, तो मामले की जांच के लिए एक स्वतंत्र समिति गठित की जाएगी।

"लेकिन अगर कोई सबूत नहीं मिला, तो किसी खिलाड़ी या टीम पर इस तरह के आरोप लगाना उचित नहीं है।"

पहले भी विवादों में रहे अश्विन

38 वर्षीय रविचंद्रन अश्विन TNPL में इससे पहले भी विवादों में रह चुके हैं। पिछले हफ्ते एक मुकाबले के दौरान उन्होंने फील्ड अंपायर से तीखी बहस की थी और गुस्से में अपने ग्लव्स मैदान पर फेंक दिए थे। इस व्यवहार के लिए उन्हें सजा भी दी गई थी।

अश्विन ने दिसंबर 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने संन्यास की घोषणा की थी। हालांकि, वे अब भी घरेलू और क्लब स्तर पर क्रिकेट खेल रहे हैं।


Content Editor

Rahul yadav

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News