लोहागल से जनाना अस्पताल तक 6 लेन सड़क निर्माण कार्य शुरू, लागत 20.28 करोड़
Monday, Aug 18, 2025-07:07 PM (IST)
अजमेर, 18 अगस्त। अजमेर के लोहागल तिराहे से जनाना अस्पताल तक 6 लेन सड़क का निर्माण कार्य सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुभारम्भ किया। यह सड़क 20.28 करोड़ रुपए की लागत से बन रही है।
सड़क में डामर और सीसी मार्ग, नालियां और डिवाइडर बनाए जाएंगे। यह सड़क खासकर गर्भवती महिलाओं के लिए राहत देने वाली होगी, जिन्हें पुराने मार्ग में गड्डों और झटकों के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता था।
वासुदेव देवनानी ने कहा कि यह सड़क अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की मुख्य सड़क है और सीकर, परबतसर, नागौर और पुष्कर बाइपास से आने-जाने वाले वाहनों के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ साल में अजमेर में कई सड़क और नाली निर्माण कार्य किए गए हैं।
इसके अलावा, अजमेर में जल, विद्युत और शिक्षा जैसे मूलभूत विकास कार्य भी तेजी से जारी हैं। लोहागल क्षेत्र में नए जल रिजर्वायर बनाए जाएंगे जिससे शहर को बीसलपुर से 7.5 टीएमसी पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा। आईटी पार्क, इंजीनियरिंग कॉलेज उन्नयन और रमणीय लेपर्ड सफारी जैसे अन्य विकास कार्य भी इस क्षेत्र में जारी हैं।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष, पंचायत समिति सदस्य, मंडल अध्यक्ष, पार्षद और अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित रहे।
