जयपुर में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर ब्लड डोनेशन कैंप, 209 यूनिट रक्त एकत्रित
Tuesday, Sep 09, 2025-09:08 PM (IST)

जयपुर। विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर जयपुर फिजियोथेरेपिस्ट नेटवर्क एवं युवास फिजियो ब्लड डोनेशन ग्रुप द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप में कुल 209 ब्लड यूनिट एकत्रित हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा मीडिया प्रतिनिधि और अंतरराष्ट्रीय युवा प्रतिभागी आकाश शर्मा रहे।
इस अवसर पर आयोजन की जिम्मेदारी डॉ. रोहन जाटवा, डॉ. रविन्द्र जाट और डॉ. हितेश लाठर ने निभाई। वहीं, वरिष्ठ डॉक्टर डॉ. अतुल सिंह, डॉ. हिमांशु माथुर, डॉ. आशुतोष शर्मा के साथ टीम में डॉ. हितेश सैनी, डॉ. सफीक, डॉ. देवांश, डॉ. कमल, डॉ. दीपक जाट, डॉ. वंश शर्मा सहित अन्य फिजियोथेरेपिस्ट ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महाराजा कॉलेज रोहित शर्मा, युवा भाजपा नेता महेश बोहरा और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कॉमर्स कॉलेज राजेन्द्र प्रजापत भी मौजूद रहे।
आयोजक संस्थाएं: फिजियोथेरेपिस्ट नेटवर्क एवं युवास फिजियो ब्लड डोनेशन ग्रुप