जयपुर: तेज रफ्तार कार की टक्कर से महिला और बच्ची घायल, CCTV में कैद हुई घटना
Monday, Jul 28, 2025-01:49 PM (IST)

जयपुर। शहर के मानसरोवर इलाके में तेज रफ्तार कार की लापरवाही एक हादसे की वजह बन गई। पत्रकार कॉलोनी के मंदिर मोड़ क्षेत्र में एक कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिस पर एक महिला और एक बच्ची सवार थीं। टक्कर इतनी तेज थी कि बच्ची के पैर में गंभीर चोट आई है।
घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। कार चालक की पहचान शाहरुख के रूप में हुई है, जो कोटा नंबर की RJ20 CD 8160 गाड़ी चला रहा था। टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
यह पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार तेज गति से आई कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी।
सूचना पर मुहाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है। पुलिस ने कहा है कि CCTV फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मंदिर मोड़ जैसे व्यस्त क्षेत्रों में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।