जयपुर विकास प्राधिकरण ने शहर की सड़कों और सरकारी भूमि को किया अतिक्रमण मुक्त

Tuesday, Aug 19, 2025-08:18 PM (IST)

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापक अभियान चलाया। अभियान के तहत जोन-5 में त्रिवेणी नगर और सीताराम नगर, जोन-6 में बेनाड़ रेलवे स्टेशन के सामने, जोन-7 में गांधीपथ व किरण पैलेस होटल के आसपास, जोन-4 में चंद्रकला कॉलोनी, जोन-1 में एस.एम.एस. से स्टेच्यू सर्किल तक और जोन-3 में लालकोठी योजना अंडरपास से लक्ष्मी मंदिर सिनेमा तक अतिक्रमण मुक्त किया गया।

जेडीए प्रवर्तन की प्रमुख जानकारी:

  • जोन-5: झुग्गी-झोपड़ी, टीनशेड, तिरपाल, लोहे के कियोस्क आदि हटाए।

  • जोन-6: शिव शक्ति विहार, भूखंड संख्या 64 में अवैध निर्माण पर पुख्ता सीलिंग।

  • जोन-7: गांधीपथ और किरण पैलेस होटल के आसपास सड़क सीमा पर ठेलें, बांस-तम्बू, टेबल-कुर्सी और होर्डिंग हटाए।

  • जोन-4: चंद्रकला कॉलोनी में चबूतरे और मलवे हटाकर सड़क सीमा मुक्त।

  • जोन-1: पृथ्वीराज रोड, एस.एम.एस. से स्टेच्यू सर्किल तक अस्थाई अतिक्रमण हटाया।

  • जोन-3: लालकोठी योजना अंडरपास से लक्ष्मी मंदिर सिनेमा तक अस्थाई अतिक्रमण हटाया।

अभियान की निगरानी:

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन आदर्श चौधरी, उपनियंत्रक प्रवर्तन और जोनवार राजस्व व तकनीकी स्टाफ की निगरानी में अभियान संपन्न हुआ। अतिरिक्त पुलिस बल और स्थानीय पुलिस थानों के जाप्ते ने भी सहयोग दिया।

सामान्य जनता से अपील:

उप महानिरीक्षक पुलिस, श्री राहुल कोटोकी, ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि किसी भी अवैध निर्माण, कब्जा या अतिक्रमण की सूचना मिलने पर JDA कंट्रोल रूम हेल्पलाइन (0141-2565800, 0141-2575252, 0141-2575151), राजस्थान सम्पर्क पोर्टल या ईमेल (cce.jda@rajasthan.gov.in, enforcement.jda@rajasthan.gov.in) पर शिकायत दर्ज करें और अभियान में सहयोग दें।


Content Editor

Sourabh Dubey

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News