हनुमान बेनीवाल का सरकार को अल्टीमेटम : 26 अप्रैल से प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी, पेपर लीक पर गरमाए सियासी तेवर

Friday, Apr 25, 2025-03:11 PM (IST)

जयपुर, 25 अप्रैल 2025 । राजस्थान की सियासत में एक बार फिर से उबाल आने को है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने 26 अप्रैल से प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी देकर सरकार की चिंता बढ़ा दी है। बेनीवाल ने साफ संकेत दिए हैं कि एसआई भर्ती घोटाले और पेपर लीक मामलों को लेकर अब वे बड़ा जन आंदोलन शुरू करेंगे।

किरोड़ी लाल मीणा की चुप्पी, बेनीवाल की सक्रियता
हाल ही में इन मामलों को लेकर कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा लगातार सक्रिय रहे, लेकिन अब जब वे शांत हो गए हैं, तो बेनीवाल ने इस मुद्दे को फिर से गरमाने का संकेत दे दिया है। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, यह समय बेनीवाल के लिए उपयुक्त माना जा रहा है, क्योंकि राज्य में कांग्रेस भी आंदोलन की तैयारी में है।

कांग्रेस का भी ऐलान : 28 अप्रैल से संविधान बचाओ रैली
कांग्रेस ने भी 28 अप्रैल से 'संविधान बचाओ' रैली की घोषणा की है, जिसकी अगुवाई राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जयपुर से करेंगे। इसके बाद मई में कांग्रेस राज्य की अलग-अलग विधानसभाओं में आंदोलन शुरू करने जा रही है।

राजनीतिक तापमान चढ़ा
एक ओर जहां कांग्रेस ईडी की कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतरने जा रही है, वहीं हनुमान बेनीवाल ने भर्ती घोटालों और भ्रष्टाचार को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। ऐसे में अप्रैल के अंतिम सप्ताह और मई का महीना राजस्थान की राजनीति में आंदोलन और विरोध प्रदर्शन का महीना बनता दिख रहा है।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News