मकर संक्रांति पर प्रतापसिंह खाचरियावास ने बोला हमला, ''जनता के हक काट रही सरकार''
Wednesday, Jan 14, 2026-05:11 PM (IST)
जयपुर। 14 जनवरी मकर संक्रांति के अवसर पर आज पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने निवास पर पतंग उड़ाकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों पर करारा प्रहार किया। पहली ही पतंग से चार पेच काटते हुए खाचरियावास ने कहा कि यह प्रतीक है उस भाजपा सरकार का, जो सत्ता में आते ही जनता के हक, रोजगार और रोटी काटने का काम कर रही है।
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान ही नहीं, पूरा देश आज भीषण महंगाई की आग में जल रहा है। गरीब, किसान, मजदूर और मध्यम वर्ग की हालत बद से बदतर होती जा रही है, लेकिन भाजपा सरकार के नेता और मंत्री “डबल इंजन” का झूठा ढोल पीटते हुए केवल अपने नोट गिनने में व्यस्त हैं।
उन्होंने कहा कि लोग भूखे मर रहे हैं, गरीब आदमी के घर का राशन बंद कर दिया गया, गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल और खाद्य पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही हैं, लेकिन भाजपा सरकार को जनता की तकलीफों से कोई लेना-देना नहीं है। यह सरकार जनता की नहीं, पूंजीपतियों और चंद लोगों के फायदे की सरकार बनकर रह गई है।
खाचरियावास ने कहा कि मकर संक्रांति जैसे पर्व पर जब हर घर में खुशियां होनी चाहिए थीं, तब भाजपा सरकार की नीतियों ने आम आदमी के घर का चूल्हा ठंडा कर दिया है। आज पतंग उड़ाकर यह संदेश दिया गया है कि भाजपा सरकार जितना जनता का हक काटेगी, उतनी ही तेज़ जनता की आवाज़ उठेगी।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस और जनता मिलकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का सड़क से सदन तक पुरज़ोर विरोध करेगी। जनता सब देख रही है और आने वाले समय में भाजपा सरकार को इसका करारा जवाब मिलेगा।
