झालावाड़ स्कूल हादसा: गोविंद सिंह डोटासरा ने पीड़ित परिवारों को दी आर्थिक मदद, सरकार को घेरा

Friday, Aug 08, 2025-11:39 AM (IST)

जयपुर 8 अगस्त 2025। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज झालावाड़ के दौरे पर रहे जहां उन्होंने पीपलोदी के स्कूल में स्कूल की छत गिरने से हुए हादसे के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए मृतक बच्चों के परिजनों को ₹100000 तथा घायलों को ₹10000 की सहायता राशि प्रदान की। डोटासरा ने अस्पताल जाकर दुर्घटना में घायल हुए बच्चों से भी मुलाकात की तथा पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सरकार के सिस्टम की लापरवाही के कारण सात बच्चों की मृत्यु हो गई जो सभी के लिए एक दुख का विषय है आज यदि स्कूल में पढ़ने वाले हमारे बच्चे सुरक्षित नहीं है तो सभी लोगों को राजनीति से ऊपर उठकर इस तरह की व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए कि आने वाले समय में बच्चों के साथ इस तरह की घटना दोबारा ना हो। उन्होंने कहा कि विधानसभा में इस मुद्दे पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि जिन बच्चों ने हादसे में जान गवा दी उनके परिवार पर क्या बीत रही है इसका अंदाजा भी लगाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाएगी उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी लोगों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विधानसभा में इस विषय पर गंभीरता पूर्वक चर्चा करनी चाहिए और कांग्रेस पार्टी विधानसभा स्पीकर से आग्रह करेगी कि इस विषय पर चर्चा कराई जाए और भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो इस दिशा में सरकार काम करें ।

उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता मिलनी चाहिए इसके लिए सरकार से भी आग्रह किया जाएगा और कांग्रेस के नेता व कार्य करता भी इन पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते सरकार की व्यवस्था और जिम्मेदार लोग स्कूल की मरम्मत करवा लेते तो यह हादसा नहीं होता। इस घटना से सबक लेने की आवश्यकता है कि विद्या के मंदिर जहां से भविष्य का भारत तैयार होकर निकलता है वहां व्यवस्थाएं सूदॄढ रहनी चाहिए ।उन्होंने आग्रह किया कि प्रदेश के मुख्य मुख्यमंत्री महोदय को भी पीड़ित परिवारों से मिलकर उनके हाल-चाल पूछने चाहिए ।

उन्होंने कहा कि सिर्फ वोट लेना ही नहीं सरकार में बैठकर अपने कर्तव्यों के निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करना चाहिए यदि सिर्फ वोट लेने को केंद्र में रखकर राजनीति की जाएगी तो वह समाज के साथ न्याय नहीं होगा इसलिए समाज सेवा प्राथमिकता होनी चाहिए इसी दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर सरकार को काम करना चाहिए।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News