महिला वायुसेना अधिकारी पर पति से दहेज में BMW और 5 करोड़ मांगने का आरोप, कोर्ट ने FIR के दिए आदेश

Saturday, May 17, 2025-12:55 PM (IST)

जयपुर, 16 मई 2025 । राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला वायुसेना अधिकारी पर अपने पति से दहेज में बीएमडब्ल्यू कार और पांच करोड़ रुपये की मांग करने का आरोप लगा है। इस मामले में पति की ओर से दायर शिकायत के बाद जयपुर मेट्रो कोर्ट ने पत्नी और उसके माता-पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं।

पति ने कोर्ट में लगाया गंभीर आरोप
पीड़ित पति अभिनव जैन, जो मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं, ने कोर्ट में दहेज उत्पीड़न का परिवाद दायर किया था। अभिनव का आरोप है कि उसकी पत्नी — जो कि एयरफोर्स में सीनियर पोस्ट पर तैनात हैं — और उसके माता-पिता लगातार उस पर दहेज की मांग को लेकर मानसिक और भावनात्मक रूप से दबाव बना रहे हैं।

दूसरी शादी और बिगड़ते रिश्ते
मिली जानकारी के अनुसार, यह दोनों की दूसरी शादी थी। अभिनव की पहली शादी वैचारिक मतभेद के कारण टूट गई थी, वहीं आरोपी पत्नी के पहले पति एक एयरफोर्स अफसर थे, जिनकी 2014 में एक विमान हादसे में मौत हो गई थी।

अभिनव और महिला अधिकारी की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी, जिसके बाद धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदली और फिर 10 फरवरी 2022 को दोनों ने शादी कर ली।

शादी के बाद बदल गया व्यवहार
अभिनव का आरोप है कि शादी के बाद उसकी पत्नी का व्यवहार पूरी तरह बदल गया। पहले वह चेन्नई में पोस्टेड थी और वहीं से आए दिन झगड़े होने लगे। फिर जब उसका ट्रांसफर जयपुर हुआ, तो तनाव और बढ़ गया। अभिनव का दावा है कि पत्नी और उसके माता-पिता की ओर से उस पर दबाव डाला गया कि वह एक लग्जरी बीएमडब्ल्यू कार और 5 करोड़ रुपये दहेज में दे, अन्यथा तलाक करवा दिया जाएगा।

बेटे से नहीं मिलने दिया, दहेज की डिमांड
26 जून 2023 को अभिनव की पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया। लेकिन, अभिनव का आरोप है कि उसे अपने बेटे से मिलने की अनुमति नहीं दी गई। जब वह मिलने गया, तो एक बार फिर बीएमडब्ल्यू कार और 5 करोड़ रुपये की मांग दोहराई गई। पीड़ित का कहना है कि यह सब देने के बाद ही उसे बेटे से मिलने दिया जाएगा।

कोर्ट ने दिया FIR का आदेश
इन सभी आरोपों के आधार पर अभिनव ने जयपुर मेट्रो कोर्ट में परिवाद पेश किया। कोर्ट ने प्राथमिक जांच के आधार पर आरोपी पत्नी और उसके माता-पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही पुलिस को जल्द जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

विवाद का संक्षेप में विवरण

पति: अभिनव जैन (मर्चेंट नेवी में कार्यरत)
पत्नी: महिला वायुसेना अधिकारी (वरिष्ठ पद पर कार्यरत)
शादी: 10 फरवरी 2022
विवाद: दहेज में BMW और 5 करोड़ रुपये की मांग
कोर्ट का फैसला: पत्नी व ससुराल पक्ष के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश
लोकेशन: जगतपुरा, जयपुर

यह मामला उन पारंपरिक धारणाओं को चुनौती देता है, जहां अक्सर दहेज के आरोप केवल पति या ससुराल वालों पर लगाए जाते हैं। अब देखना यह है कि पुलिस जांच में क्या सच सामने आता है और न्याय किसे मिलता है । 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News