बाजार में दिखी शारदीय नवरात्री को लेकर रौनक 15 अक्टूबर से होंगे शुरू |
Saturday, Oct 14, 2023-09:51 PM (IST)
भरतपुर में शारदीय नवरात्रों की तैयारी पूर्ण हुई बाजार में जगह-जगह मिट्टी के कलश देवी मां की मूर्तियां बिकती हुई नजर आई। बाजार में पूजन सामग्री लेते हुए लोग नजर आए. भरतपुर में माता राजराजेश्वरी,मनसा देवी,काली मंदिर वैष्णो माता मंदिर पर सजावट की गई| इस बार शारदीय नवरात्रों में मां आदि शक्ति हाथी पर सवार होकर आ रही हैँ,यह शुभ संकेत है अनु धन का भंडार भरेगा और सुख समृद्धि मिलेगी. कल से देवी पूजा शुरू होगी। शारदीय नवरात्रि हर वर्ष की भाति इस वर्ष भो लोग धूमधाम से मना रहे हैं। बाजार में देवी की श्रृंगार चुनरी दुकानों पर दिखाई डे रही है. राजेश्वरी मंदिर के महंत अजय भारद्वाज ने बताया कि प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा से नवरात्रि की शुरुआत होगी। घरों में मंदिरों में घट स्थापना भी की जाएगी विधि विधान से पूजा अर्चना भी होगी |