जयपुर में राज्य स्तरीय सूर्य नमस्कार कार्यक्रम, शिक्षा मंत्री ने बच्चों संग किया अभ्यास
Monday, Feb 03, 2025-07:18 PM (IST)
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने सूर्य नमस्कार को संपूर्ण योग बताते हुए इसके नियमित अभ्यास पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक शांति और सकारात्मकता भी प्रदान करता है।
मंत्री दिलावर ने सूर्य को ऊर्जा का प्रमुख स्रोत बताते हुए कहा कि इसका सेवन मानव जीवन के संचालन के लिए आवश्यक है। उन्होंने प्रातःकालीन सूर्य नमस्कार के फायदों को रेखांकित करते हुए कहा कि स्कूलों में प्रार्थना सभा के बाद योग अभ्यास करवाना अनिवार्य होना चाहिए, ताकि विद्यार्थी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पिछले वर्ष सूर्य सप्तमी के अवसर पर हुए सूर्य नमस्कार आयोजन ने विश्व रिकॉर्ड बनाया था। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री ने स्वयं स्कूली बच्चों के बीच पहुंचकर उनके साथ विधिपूर्वक सूर्य नमस्कार किया। इस अवसर पर शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल, शिक्षा निदेशक आशीष मोदी और खेल विभाग के सचिव पी.सी. पवन ने भी सूर्य नमस्कार के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन किया और इसके लाभों पर प्रकाश डाला।