कोटा में वकील के साथ पुलिस की बर्बरता का मामला, मोबाइल तोड़ा, मारपीट की और अभद्र व्यवहार

Sunday, Aug 03, 2025-08:00 PM (IST)

जयपुर /कोटा, 3 अगस्त 2025 । राजस्थान के कोटा जिले के भीमगंज मंडी थाना क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता विजय कुमार मीणा के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा कथित रूप से मारपीट, गाली-गलौच और मोबाइल फोन तोड़ने की घटना हुई है।

वकील विजय कुमार मीणा ने न्यायालय में प्रस्तुत याचिका में बताया कि 29 जुलाई 2025 को वह शाम करीब 9 से 10 बजे के बीच मोटरसाइकिल से कोटा महावीर कॉलोनी की ओर जा रहे थे, तभी भीमनगंजमंडी थाने के पास कुछ पुलिसकर्मियों ने बिना किसी वैध कारण के उन्हें रोका। उन्होंने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति, जो बिना वर्दी के था, खुद को पुलिसकर्मी बता रहा था, जिसने बाइक रुकवाकर अन्य पुलिसकर्मियों को बुला लिया।

आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने न केवल उनकी और उनके भाई की मोटरसाइकिल छीनने की कोशिश की, बल्कि गाली-गलौच करते हुए मारपीट की और मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया। जब अधिवक्ता ने बताया कि वह दिल्ली हाईकोर्ट में वकील हैं, तब भी उनके साथ दुर्व्यवहार जारी रहा।

विजय मीणा का कहना है कि पुलिस उन्हें थाने ले गई, वहां कपड़े उतरवाकर अन्य बंदियों के साथ नीचे बैठा दिया गया और मानसिक प्रताड़ना दी गई। उन्होंने दावा किया कि जब उन्होंने अपने परिवार को सूचना देने के लिए कागजात मांगे, तो पुलिस ने धमकी दी कि “तेरी औकात दिखा देंगे” और कहा कि “तुझे नानी याद आ जाएगी”।

अधिवक्ता का आरोप है कि उन्हें दो घंटे तक थाने में बिठाकर रखा गया और बिना किसी वैध कारण के बंदियों के साथ रखा गया, जबकि वह कोई अपराधी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि घटना स्थल के पास मेडिकल स्टोर, बैंक और कैमरों में यह घटना रिकॉर्ड हुई है।

विजय मीणा ने न्यायालय से निवेदन किया है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ SC/ST Act की धारा 3, IPC की अन्य धाराओं और बीएनएस प्रावधानों के तहत FIR दर्ज की जाए और विभागीय कार्रवाई करते हुए उन्हें नया मोबाइल दिलवाया जाए।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News