बाड़मेर पुलिस की बड़ी सफलता, 20 हजार का इनामी अपराधी रमेश कुमार गिरफ्तार, 2 साल से था फरार

Tuesday, Aug 26, 2025-11:17 AM (IST)

बाड़मेर जिले में गुड़ामालानी पुलिस ने 20 हजार के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार किया है। "एरिया डोमिनेशन" अभियान के तहत यह बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में दो साल से फरार चल रहे और 20 हजार रुपये के इनामी अपराधी रमेश कुमार विश्नोई निवासी नेड़ीनाड़ी को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी पुलिस के टॉप-10 वांछित अपराधियों की सूची में भी शामिल था।

बाड़मेर के जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गुड़ामालानी पुलिस थानाधिकारी देवीचंद ढाका के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की।

यह मामला सितंबर 2023 का है, जब गुड़ामालानी पुलिस ने एक स्कॉर्पियो वाहन से 200 ग्राम अवैध अफीम जब्त की थी। जांच में सामने आया कि वाहन का मालिक रमेश कुमार विश्नोई है, जो तभी से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था और उसे थाना स्तर के टॉप-10 अपराधियों की सूची में रखा गया था।

पुलिस टीम लंबे समय से रमेश कुमार की तलाश कर रही थी और उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी। अथक प्रयासों के बाद पुलिस ने उसे रामजी का गोल क्षेत्र से पकड़ने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले से ही गुड़ामालानी थाने में एक और एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है। यह बाड़मेर जिले में गिरफ्तार किया गया 149वां इनामी अपराधी है। 

ये भी पढ़े - जेल से बाहर आने के बाद किरोड़ी लाल मीणा पर लाल हुए नरेश मीणा, बोले गोलमा, राजेंद्र और जगमोहन के बाद मीणा समाज में कौन बड़ा नेता


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News