बी-पॉजिटिव एनजीओ संस्थान की वार्षिक बैठक का आयोजन, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हीरानन्द कटारिया और बरगद मैन नरेंद्र यादव को मिला सम्मान पत्र

Sunday, Nov 03, 2024-02:34 PM (IST)

 

यपुर, 3 अक्टूबर 2024 । वर्ष 2017 में शुरू हुई संस्था बी-पॉजिटिव एनजीओ संस्थान की ओर से कालवाड़ रोड स्थित पैराडाइज में वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया । इसी के साथ दीपावली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया । इस दौरान समारोह में अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हीरानन्द कटारिया और बरगद मैन के नाम से जाने जाने वाले नरेंद्र यादव को सम्मान पत्र प्रदान किया गया। 

बी-पॉजिटिव संस्थान ने 'स्व.जगदीश चौधरी सकारात्मक सोच सम्मान पत्र -2022' अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हीरानन्द कटारिया के खेल क्षेत्र में किए गए योगदान के लिए सम्मानित किया । वहीं 'स्व. जगदीश चौधरी सकारात्मक सोच सम्मान पत्र 2023' के लिए नरेंद्र यादव को उनके पर्यावरण क्षेत्र में किए गए कार्यों विशेषत : 1 लाख बरगद के पेड़ो के वृक्षारोपण के लिए सम्मानित किया गया ।

PunjabKesari

कार्यक्रम में इस एनजीओ संस्थान से आईएएस रामनिवास यादव समेत कई नए सदस्यों को भी जोड़ा गया । इसी के साथ बी- पॉजिटिव संस्थान की नई कार्यकारिणी का भी पुनर्गठन किया गया । जिसमें नए अध्यक्ष के रूप में रामगोपाल गीला ने कार्यभार ग्रहण किया । इसी के साथ उपाध्यक्ष डॉ. सुशील यादव, सचिव मनमोहन यादव के कोषाध्यक्ष के रूप में श्रीराम यादव की नियुक्ति की गई । कार्यक्रम का आयोजन आईएएस राजकुमार यादव के सानिध्य में आयोजित हुआ । 

PunjabKesari

आपको बता दें कि इस एनजीओ संस्थान का मुख्य कार्य समाज सेवा का है । इस संस्था ने कई गरीब बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठा रखा है तो पर्यावरण को लेकर भी कई कदम उठाए हैं । पर्यावरण को लेकर पॉजिटिव सोच रखने वाले बरगद मैन नरेंद्र यादव जिन्होंने एक लाख बरगद के पेड़ लगाने का लक्ष्य लिया है । यादव ने अब तक 15 हजार 400 बरगद के पेड़ लगाए हैं । जिनका खर्चा वे स्वयं उठा रहे हैं । उन्होंने बताया कि वे अपनी पूरी सैलरी पर्यावरण संरक्षण को लेकर ही लगा रहे हैं, उनका घर का खर्चा उनकी पत्नी की सैलरी से ही चला रहे हैं और खुद की सैलरी बरगद के पेड़ लगाने में ही खर्च कर रहे हैं । 

B+ NGO सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तित्व, संस्था, समूह को स्व. जगदीश चौधरी स्मृति पुरस्कार प्रतिवर्ष NGO परिवार द्वारा प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम में बी-पॉजिटिव संस्थान के इस वर्ष नए सदस्यों का साफा पहनाकर सम्मान किया गया व संस्थान के वार्षिक लेखा- जोखा प्रस्तुत किया गया। 

PunjabKesari

कार्यक्रम में B+NGO की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। सर्वसम्मति से रामगोपाल गीला (अध्यक्ष), डॉ. सुशील यादव (उपाध्यक्ष), मनमोहन यादव(सचिव),रमेश मेहता यादव(उपसचिव),श्रीराम यादव(कोषाध्यक्ष),सुरेंद्र रामकुई (उपकोषाध्यक्ष), जगदीश यादव (प्रचारमंत्री-1), महेंद्र चौधरी (प्रचारमंत्री-2) को नियुक्त किया गया । 

PunjabKesari

इस दौरान NGO सदस्य आईएएस राजकुमार यादव और आईएएस रामनिवास यादव ने सभी आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में संस्था के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया लाल यादव, डॉ. अशोक पूनिया, डॉ. महेश यादव, मोहन लाल चोरिया, डॉ.अशोक यादव समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।  

ज्ञातव्य है कि IAS राज यादव के सानिध्य व मार्गदर्शन में B+NGO संस्थान कई वर्षो से लगातार रक्तदान शिविरों के आयोजन,सरकारी विद्यालयों में NGO के प्रशासनिक अधिकारी सदस्यों द्वारा मोटिवेशन सेमिनार कार्यक्रम, प्रतिभाशाली जरूरतमंद विद्यार्थियों को आर्थिक संबल,गरीब जरूरतमंद लोगों के दुर्घटना,अग्निकांड, चिकित्सा व प्राकृतिक आपदा में आर्थिक सहयोग के माध्यम से सामाजिक सरोकारों को निभाता आया है।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News