Babu Bhaiya ने Hera Pheri 3 के साथ किया कुछ ऐसा की अक्षय ने थोक दिया 25 करोड़ का मुकदमा !

Wednesday, May 21, 2025-10:19 AM (IST)

बॉलीवुड की मशहूर कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइज़ी ‘हेरा फेरी’ की तीसरी कड़ी को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है। इस फिल्म में बाबू भइया की भूमिका निभा चुके दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने फिल्म से खुद को अलग कर लिया है। उनके इस फैसले से न केवल फिल्म की टीम हैरान है, बल्कि इससे निर्माताओं को भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका भी जताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता अक्षय कुमार — जो इस फिल्म में मुख्य भूमिका के साथ-साथ प्रोड्यूसर की भूमिका भी निभा रहे हैं — ने परेश रावल को कानूनी नोटिस भेजा है। इस नोटिस में फिल्म की शूटिंग बीच में छोड़ने और असंवैधानिक व्यवहार का हवाला देते हुए 25 करोड़ रुपये की भरपाई की मांग की गई है।

शूटिंग से पहले ही होनी थी स्पष्टता: सूत्र

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले से जुड़े एक कानूनी सूत्र ने जानकारी दी कि परेश रावल को शूटिंग शुरू होने से पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर देना चाहिए था। उन्होंने कहा, “बॉलीवुड में अब यह तय होना चाहिए कि कोई कलाकार अपनी मर्जी से फिल्म छोड़कर प्रोड्यूसर को नुकसान नहीं पहुंचा सकता। हॉलीवुड में यह नियम पहले से लागू है।”

सूत्रों के मुताबिक, परेश रावल को इस फिल्म के लिए उनकी सामान्य फीस से तीन गुना ज़्यादा भुगतान किया जा रहा था।

प्रियदर्शन ने दी प्रतिक्रिया

फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता परेश रावल ने फिल्म क्यों छोड़ी, क्योंकि उन्होंने अब तक मुझसे कोई बातचीत नहीं की। अक्षय ने फिल्म में पैसा लगाया है, इसलिए उन्हें कानूनी कार्रवाई का पूरा अधिकार है।”

प्रियदर्शन के अनुसार, फिल्म शुरू होने से पहले अक्षय कुमार ने उनसे कहा था कि वह परेश रावल और सुनील शेट्टी से बात करें। उस समय दोनों कलाकार सहमत थे।

परेश रावल ने दी सफाई

जब यह खबर सामने आई कि परेश रावल ने फिल्म क्रिएटिव मतभेदों के कारण छोड़ी, तो उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए इसका खंडन किया। उन्होंने लिखा, “मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि ‘हेरा फेरी 3’ से मेरा हटना किसी भी रचनात्मक मतभेद की वजह से नहीं है। निर्देशक प्रियदर्शन जी के प्रति मेरा सम्मान और विश्वास पूर्ववत बना हुआ है।”

क्या हो सकती है वापसी?

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों का मानना है कि जैसे 2022 में अक्षय कुमार ने फिल्म से खुद को अलग कर लिया था और बाद में वापसी की, वैसे ही परेश रावल की वापसी की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

फिलहाल फिल्म की शूटिंग और स्टारकास्ट को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, लेकिन दर्शकों को उम्मीद है कि जल्द ही इस विवाद का समाधान होगा और राजू, श्याम और बाबू भइया की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर हंसी का तूफ़ान लेकर लौटेगी।


Content Editor

Rahul yadav

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News