हनुमानगढ़ व भरतपुर जिले में 3 बच्चों सहित 22 व्यक्ति लापता
Thursday, May 15, 2025-07:03 PM (IST)

जयपुर । राजस्थान पुलिस प्रदेश से गुमशुदा व्यक्तियों की निरन्तर तलाश कर रही है। प्रदेश के हनुमानगढ जिले से 6 पुरूष, दो बालक, एक बालिका, 11 महिलाएं तथा भरतपुर जिले से एक महिला और एक पुरूष कुल 22 व्यक्ति अलग-अलग तारीख से लापता है। किसी को इनके बारे में कोई भी जानकारी हो तो कृपया तुरन्त जिला कंट्रोल रूम एवं संबंधित थाने पर सूचित करें। हनुमानगढ जिले के पुलिस थाना भिरानी क्षेत्र से दीपक पुत्र रामनरेश मुराय (13) निवासी सवोईया ईट भट्टा रोही डाबरी, कद 4 फीट, रंग सांवला, पहचान नीले रंग की टीशर्ट पहन रखी है, थाना हनुमानगढ जक्शन क्षेत्र से मनबर पत्नी धर्मपाल (30) निवासी वार्ड 58, कद 5 फीट, रंग सांवला, साथ में दो बच्चे समीर (3 माह) व अनिता (2 वर्ष), थाना भादरा क्षेत्र से पुजा पुत्री जस्सुराम मेघवाल (20) निवासी सिकरोडी, रंग गेहूंआ, थाना भादरा क्षेत्र से एकता पुत्री चन्द्रपाल मेघवाल (18) निवासी किराड बडा, तहसील भादरा, कद 5 फिट व रंग गेहुंआ लापता है।
इसी प्रकार थाना भादरा क्षेत्र से रेखा पुत्री महबुब मिरासी (18) निवासी वार्ड नम्बर 11, कद 5.2 फीट, रंग गेहुंआ, थाना भिरानी क्षेत्र से सुमन पुत्री विनोद कुमार नाई (18) निवासी सुरतपुरा, कद 5.2 फीट, रंग गेहुंआ, थाना पीलीबंगा क्षेत्र से एकता पुत्री राजू (18) निवासी वार्ड न0 9, कद 5 फीट, रंग गेहुंआ, थाना पीलीबंगा क्षेत्र से धर्मवीर पुत्र गणेशा राम जाट (50), कद 5.7 फीट व रंग गेहुॅआ, थाना पीलीबंगा क्षेत्र से कान्ता पुत्री सुरेश कुमार बाल्मिकी (23), निवासी वार्ड नम्बर 21 मंडी, कद 5 फीट, रंग गोरा, थाना पीलीबंगा क्षेत्र से पुजा पुत्री गोपाल डोम (20) निवासी 45 एनडीआर, कद 5 फीट व रंग गेहुंआ लापता है।
हनुमानगढ़ जिले के थाना रावतसर क्षेत्र से अक्षय पुत्र संदीप बाल्मिकी (39) निवासी वार्ड नम्बर 28, कद 5.6 फिट, रंग गोरा, पहचान नीले रंग का पेन्ट शर्ट पहन रखा है, थाना फेफाना क्षेत्र से सतपाल पुत्र भागाराम (25), कद 5.2 फिट, थाना गोलुवाला क्षेत्र से राजेन्द्र कुमार पुत्र भाईलाल धानक (32), कद 6 फिट, रंग गोरा, थाना सदर क्षेत्र से सुरेन्द्र सिंह पुत्र बलवीर कौर रायसिख (45), निवासी चक 4 यूटीएस उत्तम सिंहवाला, कद 5.6 फीट, रंग गेहुंआ, थाना गोलुवाला क्षेत्र से सुखवीर पुत्र सुरजीत नायक (26) निवासी वार्ड नम्बर 7 अयालकी, कद 5.6 फीट व रंग गोरा, थाना सदर क्षेत्र से पुजा पुत्री जसभेल मजबीसिख (19), कद 4.5 फीट व रंग गेहुंआ, थाना गोलूवाला क्षेत्र से कुमारी अन्जू पुत्री करतार सिंह (21) निवासी वार्ड नम्बर 6 कान्हेवाला, कद 5.5 फीट, रंग सांवला, पहचान हरे रंग का सलवार सूट पहन रखी है, थाना टिब्बी क्षेत्र से रजिया पत्नी जगदीश बावरी (22), कद 4.5 फीट, रंग गोरा, पहचान दोनों पैरों से विकलांग है, लापता है, जिनकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज है।
भरतपुर जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र से राजेश्वरी उर्फ राखी पुत्री चरण सिंह कोली (22) निवासी नरियां मोहल्ला, कद 5 फीट, रंग गेहुंआ, पहचान क्रीम कलर का सलवार सूट पहन रखी है और थाना मथुरागेट क्षेत्र से मनोज कुमार पुत्र छोटे लाल प्रजापत (37) निवासी गुलाल कुन्द, कद 5.3 फीट, रंग गेहुंआ, पहचान मेहन्दी रंग की पेन्ट व आसमानी शर्ट पहन रखा है, लापता है।